मुसाफिरखाना के जमुवारी गांव में 5सितंबर शुक्रवार की सुबह धान के खेत में एक किसान का शव पड़ा मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। 50 वर्षीय मृतक किसान कुंवर बहादुर सिंह गुरुवार की सुबह खेत में खाद डालने घर से निकले थे। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। वही खोजबीन पर किसान का पता नहीं चल सका था। आज सुबह खेत में किसान का शव पड़ा मिला ।