गुरुवार की दोपहर 12 बजे सदर अस्पताल की बिजली गुल हो गई और काफी देर तक बिजली नहीं आई। जबकि अस्पताल में जनरेटर की सुविधा है। इसके बावजूद पूरा अस्पताल अंधकार में था। इस दौरान मरीजों का इलाज स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल का टॉर्च जलाकर कर रहे थे। वहीं बिजली नहीं रहने से वार्ड में भर्ती मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही थी। अंधेरे में मरीज रहने को मजबूर थे।