चित्रकूट के राजापुर के भभेट गांव के32 वर्षीय भूपेंद्र तिवारी 28अगस्त को सुबह10बजे घर से तहसील के लिए निकले थे,पर जब वह घर नहीं पहुंचे,तो उनकी खोजबीन शुरू की गई,खोजबीन के दौरान उनकी लावारिस स्थिति में बाइक UP96P5429 व डिग्गी से मोबाइल गुरुवार शाम को नदी के किनारे मिला,परिजनों की आशंका पर पुलिस उसे यमुना नदी में ढूंढ रही है,यह तस्वीरे शुक्रवार शाम5बजे की है।