बनमनखी:गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद भारतीय द्वारा एबीवीपी और हिंदू संगठनों से जुड़े छात्रों को “असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व” कहे जाने पर बवाल मच गया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन के नेताओं ने इसे राष्ट्रवादी नारों का अपमान बताते हुए कहा कि अगर “भारत माता की जय, वन्देमातरम और जय श्रीराम” बोलना असामाजिकता है तो वे इस पर गर्व करते हैं..