गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के गायडेहरा गांव के सहनवाज अख्तर, अब्दुल रसीद, मोबिन अंसारी, मो अली सहित दर्जनों रैयतों ने अपने जमीन पर कार्य करने पर वासेपुर के दो व्यक्तियों के ऊपर धामकाने एवं मारपीट करने का लगाया आरोप. सभी रैयतों ने शनिवार की दोपहर 12 बजे गोबिंदपुर थाना पहुंचकर थाना में दिया गया आवेदन।