थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने शुक्रवार को खाता खेड़ी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।उस पर पत्नी को भरण पोषण ना देने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इंतजार उर्फ गुल्लू पुत्र महफूज निवासी मोहल्ला ताहिर गार्डन खाता खेड़ी थाना मंडी जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपों के न्यायालय वारंट जारी हुए थे।