पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर एवं वलीपुर गांव में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित किया गया है.शुक्रवार के अपराह्न 2 बजे BPRO रचित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए दोनों जगहों पर जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव जिला भेजा गया है. एक दिन पूर्व गुरुवार को BDO प्राची कुमारी, ,CO परवीन अनुरंजन एवं BPRO द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर भूमि उपलब्धता की जानकारी ली गई थी. .