अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने टोल रेट की लिस्ट जारी कर दी है l टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को गाड़ियों के लिए 350 रुपए का पास लेना होगा। यह टोल प्लाजा मुंडका–बक्करवाला में बनाया गया है। यह टोल एक्सप्रेसवे के 46 किमी हिस्से से गुजरने के बदले देना होगा।