कंचनपुर गांव के जंगल में निकला विशाल अजगर वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार 12 बजे हो रहा वायरल। बताया जा रहा है जंगल में कुछ लड़के बकरी चराने गए थे एक बकरी को अजगर ने लपेट लिया बकरी चराने गए लड़कों के ऊपर अजगर झपटा। लड़कों के द्वारा अजगर को मारा गया जिससे अजगर की मौत हो गई। सूचना वन विभाग को दी गई। फॉरेस्टर श्यामू के द्वारा मामले की जांच की जा रही।