पूर्णिया मुफस्सिल थाना के टेटगामा में 7 जुलाई को हुई एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों के हत्या के कांड में मुफस्सिल थाना के द्वारा काण्ड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पांच अभियुक्तों के घर कुर्की किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त केशव साह,सा० टेटगामा,थाना मुफस्सिल,जिला पूर्णिया निवासी है।मंगलवार को शाम के लगभग साढ़े 5 बजे तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.