मंदसौर सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी भंवरलाल पिता बगदी राम उम्र 45 साल को दो प्लास्टिक केन से कच्ची 30 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा है,आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ ग्राम सेदरा माता से 1 गाय तथा ढाई क्विंटल लोहे का सरिया चोरी किया गया था जिनको जब्त किया गया है,