साइबर ठग लगातार नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं, इस वर्ष अब तक साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में आठ एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिनमें करीब सात करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है, शातिर अब बैंक ऐप अपडेट और एपीके फाइल्स के जरिए लोगों, खासकर सीनियर सिटीजन, को निशाना बना रहे हैं,विशेषज्ञों के अनुसार संदिग्ध लिंक या एपीके फाइल को कभी डाउनलोड न करें।