किशनगंज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सक्षम एवं बुनियाद केंद्र किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 3 बजे बुनियाद केंद्र, किशनगंज में दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र किशनगंज की मौजूदगी में हुई।