बहराइच जिले में मंगलवार को शहर के पानी टंकी चौराहे पर रखे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में एक भयानक विस्फोट हुआ, जिससे ट्रांसफार्मर से जुड़ा हुआ हाई टेंशन तार बीच चौराहे पर गिर गया। स्थानीय पुलिस, होमगार्ड के जवानों ने तुरंत यातायात को रोक दिया, जिससे किसी भी तरह की कोई घटना न होने पाए।