घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेविल आचरे उम्र 2 वर्ष की खेत जा रहे अपने दादा का पीछा करते हुए निकला जिसके बाद रास्ते मे ही नाला मिलता हैं जंहा पर ही एक गड्ढा है जिसमे जाने से मासूम की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई । जिस पर पुलिस ने धारा 194 bns के तहत मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।