तावडू नगर के नट मौहल्ले से नट समाज की बेटी करिश्मा ने पहली बार हेलीकॉप्टर से विदाई लेकर इतिहास रच दिया है। ये पहला मौका है, जब नट समाज की बेटी हेलिकॉप्टर से अपने ससुराल के लिए रवाना हुई है। इस अनोखे नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों को तैनात करना पड़ा।