बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के मठुला गांव में खेत की मेढ़ पर पशु चला गया। जिस पर खेत मालिक पशु को डंडा मारने लगा। जब मारने का विरोध किया। तो चार लोगों ने 18 वर्षीय नीतू पुत्री इंद्रपाल के डंडा मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल नीतू का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।