गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मोस्टवांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से भारत डिपाेर्ट कर अरेस्ट किया है। इस पर सात लाख रुपए का इनाम घोषित था। करीब 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिए गए मैनपाल को केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा STF की संयुक्त टीम ने गुप्त ऑपरेशन के तहत पकड़ा है। अब उसे जेल में रखा जाएगा, जहां उससे गहन पूछताछ होगी।