ब्यावरा में डोल एकादशी के मौके पर पिंजरा गली स्थित काली माता मंदिर से श्याम प्रेमियों के द्वारा बुधवार सुबह 8:00 बजे करीब शाम निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर अरनिया पुल के समीप स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। जहां बाबा श्याम को निशाना अर्पित कर पूजा अर्चना की।