खरगोन जिले के मेड़ागढ़ में सरकारी निर्माण कामों में आर्थिक अनियमित की शिकायत की है। मंगलवार कलेक्ट्रेट पहुंचे 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने कामों की आर्थिक जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया सरपंच गुडसिंह किराडे और रोजगार सहायक रूपसिंह किराड़े योजनाओं को कागजों पर चला रहे हैं। 131 फर्जी खातों में 76 लाख से ज्यादा का हेरफेर कर राशि का निकाल ली है