गत 29 मई को पुलिस क़ी स्पेशल टीम ने पुलिस थाना रैहन के तहत पड़ते राजा का तालाब में हरसर के एक चिट्टा तस्कर को 23.98 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से रविवार दो बजे मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार किये गए व्यक्ति क़ी पहचान रोबिन सिंह उर्फ़ बॉबी पुत्र जसबीर सिंह निबासी मकबूलपुरा अमृतसर के रूप में हुई है.