खरगोन में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से डी.बी.टी. से किया गया। योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के कुल 202 हितग्राहियों को 4 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर का सीधा प्रसारण के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित एन.आई.सी. कक्ष में किया गया।