अंबा थाना क्षेत्र के छक्कन बाग गांव में बेखौफ़ अपराधियों द्वारा एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी से 71 हजार रुपए लूट किये जाने का मामला प्रकाश के आया है. लूट का शिकार हुआ माइक्रोफाइनेंस कर्मी अनिल कुमार मिश्रा बंधन माइक्रोफाइनेंस कंपनी में आरओ के पद पर कार्यरत है। वह रोहतास जिला के बघइला थाना क्षेत्र अंतर्गत करमकिला गांव का रहने वाला है।