कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा बैठक के दौरान वारासिवनी के युवा आदित्य डहरवाल ने अटल पेंशन योजना में 01 हजार रुपये की मासिक पेंशन के लिए अपना पंजीयन कराया है और वह हर माह एक निश्चित राशि अपने बैंक खाते से योजना में जमा कराएगा। जब वह 60 वर्ष की आयु का हो जाएगा तो उसे हर माह कम से कम 01 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी, बैठक में आदित्य को इसका स्वीकृति पत्र दिया गया।