थाना क्षेत्र के कामेपट्टी चौक से पूरब स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाजरत एक अधेड़ की मौत शुक्रवार की दोपहर के बाद हो गई। उसका इलाज विगत तीन दिनों से चल रहा था। इलाज के क्रम में अचानक इसकी मौत हो गई। मृतक ललमनियां थाने के ललमनियां गांव का है। उसका नाम राजकिशोर पासवान बताया गया है। लोगों के अनुसार वह खाधान्न डीलर का काम करता था। इसकी पुष्टि पुलिस ने कि