बादली के कृष्ण राधा मंदिर से श्याम मंदिर रोहद धाम के लिए भव्य पैदल निशान यात्रा का आयोजन किया गया I पैदल निशान यात्रा में बादली से सेंकड़ों की संख्या में भक्तों का जत्था रवाना हुआ I इस अवसर पर कृष्ण राधा मंदिर में हवन करवाया गया और श्याम भक्तों ने जयकारों के साथ भव्य पैदल निशान यात्रा की शुरुआत की I