संदीप निवासी मोहल्ला खुरमुली थाना पिहानी ने कोतवाली शहर पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त विवेक कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली शहर सहित 03 अभियुक्तों द्वारा वादी को लखनऊ में मकान दिलाने व सट्टे में पैसा लगाकर दोगुना करने का लालच देकर धोखाधडी से विगत तीन वर्षों में वादी से करीब 50 से 60 लाख रुपए तक ले लिए गए।