बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के डिगिहा चौराहे पर एक दबंग युवक ने कार सवार व्यापारी के बेटे की सरेआम पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंग युवक ने कार का पीछा किया और बीच चौराहे पर रोककर जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें दबंग युवक की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर थाने में दी है। पुलिस जाच में जुट गई है।