सढ़ौरा भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने आज अनाज मंडी के अंदर स्थित कृषि किसान कल्याण कार्यालय के बाहर पराली (फसल अवशेष) गिरा कर प्रदर्शन किया, 29 सितंबर सोमवार दोपहर 1बजे मिली जानकारी से सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बजे की किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा जो कृषि अवशेष न जलाने को लेकर मुहिम चलाई गई है उसमें सरकार द्वारा धान के अवशेषों को खेतों से