बारां पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है एक नाबालिक को भी डिटेल किया है पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु ने बताया कि पुलिस ने मंडोला वार्ड से सुमित भील जगजीवन राम कॉलोनी से गोलू उर्फ सोनू कुंज विहार कॉलोनी से पवन उर्फ़ चिंटू और मंडोला वार्ड से अंकुश को गिरफ्तार किया है