सुलतानपुर जिले की भदैया तहसील के हनुमानगंज बाजार में मंगलवार की शाम एक भव्य और विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधान सूरज सिंह द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष 148 सुहागिन महिलाओं ने एकजुट होकर गणपति की विशेष पूजा-आरती की। यह आयोजन गांव की सुख-समृद्धि, सामूहिक विकास, और आपदा-महामारी से मुक्ति की कामना के लिए किया गया।