भभुआ एकता चौक पर नो वेंडिंग जोन में लगाए गए ठेला दुकानदारों से नगर परिषद ने ₹2500 का चालान काटा है। आज शुक्रवार को 10:30 बजे पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भभुआ एकता चौक से एसबीआई बैंक तक नो वेंडिंग जोन है उसके बावजूद भी ठेला दुकानदार अपनी मनमानी ढंग से ठेला लगाकर अतिक्रमण किए हुए थे। जहां नगर प्रशासन के द्वारा ₹2500 का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है।