निवाड़ी के ग्राम ब्याटा जाने वाले मार्ग के ऊपर से रेल्वे पुल बना हुआ है जहां आज़ 24 अगस्त 2025 की सुबह करीब 6 बजे ट्रेन से कटकर ब्याटा निवासी 45 वर्षीय भूरा कुशवाहा पिता धुन्धे कुशवाहा की मौत हो गई, परिजनों के द्वारा मामले की सूचना निवाड़ी पुलिस को दे दी गई है। विगत दिनों पूर्व इसी ब्याटा पुल की ख़बर दिखाई गई थी ताकि किसी प्रकार की कोई घटना घटित ना होने पाए।