गढ़वा में 33वें सप्ताह पर मित्र मंडली सेवा समिति ने रविवार को सुबह करीब 8बजे गढवा सदर अस्पताल में सेवा कार्य किया। समिति के सदस्यों ने मातृत्व वार्ड में भर्ती प्रसूताओं को सम्मानपूर्वक उपयोगी सामग्री प्रदान की।इस दौरान माताओं व नवजात शिशुओं के बीच बच्चों की टोपी, दूध की बोतल, कपड़े, मौजे का वितरण किया गया। साथ ही मरीजों को चाय और ब्रेड भी उपलब्ध कराया गया।