नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता ग्राम पंचायत की पुलिया टूटने से सेमरिया खुतहड़, ठठवां और नरकटी गांव का संपर्क कट गया है। जिससे बीते सोमवार से इन गांवों का आवागमन बाधित है। तो वही पुलिया टूटने से एम्बुलेंस, पुलिस सहायता, व अन्य जरूरी रोज़मरा की चीजों के लिये बड़ी समस्या ख़डी हो चुकी है। मंगलवार शाम 04 बजे ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।