शनिवार 5बजे मिली जानकारी अनुसार कोतवाली जलजीवी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चामी के पास एक विशालकाय पेड़ के गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है जिससे यात्रियों में ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण ठप हो गया है मौके पर पहुंचे sho नीरज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थानी लोगों के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए पेड़ को हटाया और मार्ग को पुनः सुचारु किया।