थाना जलेसर क्षेत्र के गांव जमो खेरिया निवासी 30 वर्षीय किसान सिंटू पुत्र रघुवीर बुधवार की सुबह खेतों पर बने टेबल को सिंचाई करने पहुंचा था ट्यूबवेल को चलने लगा तभी करंट लग गया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजन खेतों की तरफ दौड़े इसके बाद की पुकार मच गई,घटना की सूचना थाना जलेसर पुलिस को दोपहर दी पुलिस में बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजा।