गोरखपुर के बडहलगंज नगर में सरयू नदी के तट पर स्थित लेटाघाट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। नगर को बाढ़ और कटान से बचाने के लिए बनाए गए बंधे की निचली सतह की मिट्टी बह गई है। बंधे की सुरक्षा के लिए जाली में बांधकर लगाए गए बोल्डर अब हवा में लटक गए हैं। सरयू नदी का तेज प्रवाह लेटाघाट की सीढ़ियों के पास बंधे को नुकसान पहुंचा रहा है।