चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के लोहरा अरंगी में रविवार की शाम एक जंगली सूअर ने किसान के ऊपर हमला कर दिया, जिससे किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोहरा अंरगी निवासी किसान रामधनी अपने खेत पर रोपे गए धान की फसल को देखने गए थे कि अचानक पीछे से जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हमले से ग्रामीण दहशत में है।