विधायक विक्रम मंडावी ने आज गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे बाढ़ प्रभवित गाँव पटनम सुरोखी एव बंगापाल पहुँचकर बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों से मुलाक़ात की और बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बात कर तत्काल मुहवाज़ा प्रकरण बनाकर मुआवजा दिलाने एव अपनी तरप से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।