अमरोहा जिले में मौसम में बदलाव और उतार चढाव के कारण लोगों में बुखार की समस्या के साथ-साथ गले में संक्रमण भी बढ़ रहा है। अस्पतालों में इन बीमारी से संबंधित मरीजों की भीड़ देखने को भी मिल रही है डॉक्टर गले में दर्द और सूजन की शिकायत के साथ मौसम में आई नमी और फंगस का असर बता रहे हैं। जिले में बुखार से अब तक तीन की मौत हो चुकी है।