मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले भगवाँ थाना क्षेत्र के हरपुरा गाँव में एक मामूली बात को लेकर पड़ोसियों ने डंडे, फरसे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम करीब 5 बजे वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों को महिलाओं पर फरसे से हमला करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।