थाना देहात अंतर्गत मिली जानकारी अनुसार मिथुन कोल 33 वर्ष मजदूरी कर वापास अपने गाव जा रहा था।इस दौरान शाम के वक्त वह खरौदी गाव की खादन में भरे गड्ढे में शौच क्रिया के लिए रुका था। उंसके अन्य साथी आगे निकल गए,लेकिन मिथन रात्रि होने के बाद भी घर नही पहुचा।जिस वजह से परेशान परिजन उसकी तलाश में खरौदी गाव की खादन पहुचे।जहा खादन में भरे पानी मे उसका शव मिला।