मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ककुआ भांडई स्थित अटलपुरम टाउनशिप का शिलापट्ट अनावरण कर इस ऐतिहासिक आवासीय परियोजना का शुभारंभ किया। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 36 वर्षों बाद विकसित की जा रही यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है। 340 एकड़ में फैली टाउनशिप में 10 हजार परिवारों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। 1515.47 करोड़ की लागत से योजना बनाई जाएगी।