डीएम चंद्र मोहन गर्ग तथा एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा सोमवार दोपहर सदर तहसील क्षेत्र के भटपूरवा,केवटी,चुरमुली सहित कई बाढ़ प्रभावित गांव का स्थलीय निरीक्षण कर जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें जागरूक किया गया। डीएम ने पीड़ितों को भरोसा दिया कि दैविक आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है।