नगीना देहात क्षेत्र में खालसा फॉर्म के सामने बाइकों की हुई टक्कर में एक बाइक सवार प्रदीप उर्फ भोला गंभीर रूप से घायल हुआ है। बूंदकी निवासी प्रदीप उर्फ भोला के परिजनों को सूचना दी गई है। लगभग 5:00 बजे खालसा फॉर्म के सामने आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं।