हनुमानगढ़ टाउन में शनिवार को दिन भर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। मूसलाधार बारिश से टाउन के कई इलाके जलमग्न हो गए और शहर की बत्ती गुल रही। मूसलाधार बारिश से टाउन के कई निचले इलाकों व बस्तियों में बरसात का पानी भर गया। इसके साथ ही शहर की सड़कों पर जल भराव होने से वाहन चालकों को भी कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।