फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के लाढपुर में संचालित पशु चिकित्सालय की लचर व्यवस्था के कारण पशुपालक बेहाल है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे तक पशुपालक अपने मवेशियों के साथ मौजूद थे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। कर्मियों से पूछने पर बताया गया की डॉक्टर साहब फील्ड में गए है। कुछ देर बाद करीब 11 बजकर 10 मिनट पर पशु चिकित्सा प्रभारी ललन कुमार वहां पहुंचे।