ग्वालियर में बाबा हीरामन भूमिया का लगा 26वा मेला बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग शुक्रवार की रात 8:00 बजे मिली जानकारीके अनुसार ग्वालियर में बाबा हीरामन भूमिया का 26वा मेला शुक्रवार को लगाया गया सत्यनारायण की टेकरी स्थित हीरामन भूमिया मंदिर पर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान के शहरों से झांसी आगरा धौलपुर से कई लोग आ रहे हैं।