बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा के सपा विधायक गौरव रावत ने रविवार करीब 1 बजे भाजपा सरकार पर कंपोजिट विद्यालयों को मर्ज करने वोट चोरी के कथित मुद्दे को लेकर के जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि जब कोई इलेक्शन आता है तब यह लोग हिंदू ,मुस्लिम,आपसी भाईचारे की बात करते हैं आगे उन्होंने क्या कुछ भाजपा पर जमकर निशाना साधा आप भी सुने।